Investopedia With DSingh

दर्द के आगे जीत है

 


एक लड़का था जिसका नाम सुदर्शन था और उसे दौड़ने का बहुत शौक था वह बचपन से ही कई दौड़ प्रतियोगिता और  मैराथन में भी हिस्सा ले चुका था परंतु वह किसी भी किसी भी दौड़ को पूरा नही करता था

एक दिन उसने ठान लिया कि चाहे कुछ भी हो जाये वह आज की यह दौड़ पूरी जरूर करेगा अब दौड़ शुरू हुई

सुदर्शन ने भी दौड़ना शुरू किया धीरे धीरे सारे धावक उससे बहुत आगे निकल रहे थे परंतु अब सुदर्शन थक गया था और वह रुक गया फिर उसने खुद से बोला अगर मैं दौड़ नही सकता तो  कम से कम चल तो सकता हु कोशिस तो कर सकता हूँ । उसने ऐसा ही किया, वह धीरे धीरे चलने लगा मगर वह आगे जरूर बढ़ रहा था अब वह बहुत ज्यादा थक  गया था और निराश हो गया था और अंत मे नीचे गिर पड़ा

उसने खुद को बोला, की वह कैसे भी करके आज दौड़ को पूरी जरूर करेगा वह जिद करके वापस उठा और लड़खड़ाते हुए आगे बढ़ने लगा और अंततः वह रेस पूरी कर गया

माना कि वह रेस हार चुका था, लेकिन आज उसका विश्वास चरम पर था क्योंकि आज से पहले सुदर्शन कभी भी दौड़ को पूरा ही नही कर पाया था

वह जमीन पर पड़ा हुआ था क्योंकि उसके पैरों की मांसपेशियों में बहुत खिंचाव हो चुका था लेकिन आज वह बहुत ज्यादा उत्साह से भरा हुआ था क्योंकि आज वह हार कर भी जीता था

 

सुदर्शन की कहानी से हमे यही सीखने को मिलता है कि अगर हम लगातार आगे बढ़ते रहे तो एक दिन हम हारकर भी जीत जाएंगे । जीतना जरूरी है परंतु उससे ज्यादा जरूरी है मेहनत करना और वो भी बिना रुके लगातार करना जो की सुदर्शन ने किया।  कई बार अधिकतर लोग कार्य को मध्य मे ही छोड़ देते है क्योंकि उन्हे कोई परिणाम नहीं मिलता, परंतु हर कार्य का कुछ तो परिणाम होता है। अगर आप अपने 100% कर्म से संतुस्त है इसका मतलब आपने अपने कर्म मे पूरा 100% दिया है तो मई कह सकता हु की उसका परिणाम भी सुखनुमा होगा।

Post a Comment

0 Comments